RAJASTHAN

जयपुर में प्रथम ओपन फिडे रेटेड रैपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन शनिवार को

जयपुर में प्रथम ओपन फिडे रेटेड रैपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन शनिवार को

जयपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । पहली बार पिंक सिटी जयपुर में ओपन फिडे रेटेड रैपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन शनिवार को अजमेर रोड स्थित होटल अमर पैलेस में होने जा रहा है।

जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्लू), राजस्थान चेस एसोसिएशन और अखिल भारतीय चेस फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में 400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 15 से अधिक टाईटलड खिलाड़ी जैसे ग्रैंड मास्टर, इंटरनेशनल मास्टर और फिडे मास्टर शामिल हैं। इसके अलावा, 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे, जिससे यह प्रतियोगिता क्षेत्र की सबसे रोमांचक और उच्च-स्तरीय प्रतियोगिताओं में से एक बनेगी। चैंपियनशिप के आयोजक हेल्थ एंड वेलनेस के सीईओ, हिम्मत सिंह ने दी।

आयोजन सचिव, जयेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि, इस चैंपियनशिप में ग्रैंड मास्टर मित्रभा गुहा, आर लक्ष्मण, इंटरनेशनल मास्टर आर्यन वार्ष्णेय, आदित्य ढींगरा, आराध्या गर्ग, फिडे मास्टर सुयोग वाघ, नमितबीर, सिंह वालिया, गर्व गौड़, एस के राठौड़ को देखना दिलचस्प होगा। राजस्थान के प्रमुख खिलाड़ियों में कांति लाल दवे, पीआर हर्ष, मिलिंद गावड़े, नारायण जोशी, सनी बेदी, विक्रम मखीजा, आशी उपाध्याय, सिद्धांत चतुर्वेदी, भाव्या गुप्ता पर नजर रहेगी। यह टूर्नामेंट 9-राउंड के स्विस सिस्टम के तहत खेला जाएगा, और इसमें साढ़े सात लाख की कुल पुरस्कार राशि के साथ 100 से अधिक पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन चेस को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मानसिक अनुशासन, रणनीतिक सोच और कौशल विकास को भी बढ़ावा देगा। कार्यक्रम की शुरुआत 25 जनवरी को सुबह 9 बजे उद्घाटन समारोह और खिलाड़ियों की बैठक के साथ होगी, और समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 26 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top