CRIME

पहले पिलाया गन्ने का जूस, फिर लूट लिए गहने

ऊना, 02 मई (Udaipur Kiran) । आईएसबीटी ऊना में दिन-दिहाड़े करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ लूट का मामला सामने आया है। दो शातिर युवकों ने बड़ी ही चालाकी से बुजुर्ग महिला को अपनी बातों के जाल में फंसाया और इसने गहने चुराकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आईएसबीटी में लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है।

पुलिस को दी शिकायत में स्वर्णी देवी निवासी जनकौर ने बताया कि वह शुक्रवार को ऊना में किसी काम से आई थी। जब ये पैदल रोटरी चौक के पास चल रही थी तो एक युवक ने होशियारपुर जाने का रास्ता पूछा और गरीब होने का बहाना बनाकर बस में जाने के लिए पैसे मांगे। इतने में दूसरा युवक भी वहां पहुंचा और बुजुर्ग महिला से पहले युवक की सहायता करने की बात करने लगा। इतने में दोनों शातिर युवक महिला को आईएसबीटी में गन्ने के रस की रेहड़ी में लेकर गए और एक जूस का गिलास पिलाया।

पीडि़त महिला ने बताया कि जूस पीने के बाद पता नहीं उसे क्या हुआ कि मैंने स्वयं अपने सोने के गहने उताकर उक्त दोनों युवको को दे दिए। शातिरों ने मुझे एक बैग पकड़ा दिया और बोले की इसमें अढ़ाई लाख रुपए है। इन्हें संभाल कर रखना हम बाद में आपसे लेते हैं। काफी समय तक मैं उनका इंतजार करती रही लेकिन उनमें से कोई भी लौट कर नही आया। जब महिला ने पैसो का बैग खोलकर देखने की कोशिश की तो पता चला कि शातिरों ने कागजों की गड्डी बनाकर उसके ऊपर एक 500 का नोट लगाया हुआ था। फिर महिला का माथा ठनका और अपने साथ हुई ठगी की सारी कहानी उसकी समझ में आई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

ऊना थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने बताया कि बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना सामने आई है। जिसकी जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top