CRIME

पहले फोटो के चेहरे का मिलान किया फिर मैनेजर के सीने में झोंक दिया फायर,किसान को भी मारी गोली

घायल मैनेजर की फाइल फोटो
मैनेजर की घायल पत्नी व बहन

-मोदीनगर में बदमाशों का तांडव,दो घंटे के भीतर दो को गोली मारी-परिजनों के साथ खेत पर टहल रहा था मैनेजर,पत्नी व बहन को भी किया घायल

गाजियाबाद, 27 मार्च (Udaipur Kiran) ।

मोदीनगर थाना मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव अमराला में इस सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां पर बुधवार की रात में एक निजी कम्पनी के मैनेजर का कार में सवार बदमाशों में पहले फोटो देखकर मिलान किया और फिर उसके सीने में गोली मार दी। इतना ही नहीं दुस्साहसी बदमाशों ने अपनी पत्नी व बहन को भी तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने घटना को अंजाम देते वक्त यह भी कहा कि उन्हें इस वारदात को अंजाम देने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी मिली है। इतना ही नहीं इसी गांव में इन बदमाशों ने किसान अमरजीत को भी गोली मार दी और फरार हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

निजी कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत गांव अमराला निवासी रजनीश शर्मा बुधवार रात 10:30 बजे के आसपास अपनी पत्नी रचना शर्मा व बहन कविता शर्मा के साथ खेत की ओर टहलने गए थे। वह टहलते हुए जब वह गांव के पट्टी मार्ग पर पहुंचे। इसी दौरान उन्हें एक कार खड़ी दिखाई दी , जिसकी लाइट जल रही थी। इसी बीच कविता शर्मा ने अपने भाई रजनीश से कहा कि शायद आगे युवक शराब पी रहे, इसलिए वापस चलते हैं। इसी दौरान तीन युवक पहुंचे पास और अपने हाथ में ले रहे फोटो देखकर रजनीश के सीने में गोली मार दी।

गोली लगते ही रजनीश लहूलुहान होकर नीचे गिर गए। शोर मचाने पर बदमाशों ने कहा कि रजनीश व उसकी पत्नी रचना को मारने की 25 लाख रुपए सुपारी मिली है। इतना ही नहीं विरोध करने पर बदमाश महिलाओं को बंधक बनाकर खेत में ले गए और तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बदमाशों का तांडव यहीं नहीं रुका, बल्कि वे रात करीब बारह बजे बदमाश गांव अमराला में पहुंचे और किसान अजीत सिंह का दरवाजा खटखटाया।जैसे ही अजीत ने दरवाजा खोला तो उन्हें भी गोली मार दी और फरार हो गए। गंभीर हालत में दोनों को गाजियाबाद के निजी एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि सुपारी लेकर गोली मारने की बात कही जा रही है, लेकिन इस बात की पुष्ट नहीं हुई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमों लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top