उज्जैन, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्री महाकालेश्वर मंदिर के नवागत प्रशासक प्रथम कौशिक गुरुवार प्रातः श्री महाकालेश्वर मंदिर आकर अपना दायित्व ग्रार किया। वे तड़के भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए।
भस्मार्ती पश्चात श्री कौशिक ने मंदिर प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया।
इस दौरान सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल व सुरक्षा अधिकारी हेमलता पाटीदार उपस्थित थी।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल