Uttrakhand

दाे  किलाेमीटर की दाैड़ में अंकुश रहे प्रथम 

गोपेश्वर में आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देते हुए।

गोपेश्वर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खेल विभाग ने स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से बालक व बालिकाओं की छह आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया।

क्रॉस कंट्री दौड़ के अंडर 12 वर्ष के बालकों के लिए दो किलोमीटर दौड़ में अंकुश ने प्रथम, अभय रावत ने द्वितीय, शौर्य राणा ने तृतीय, 14 वर्ष के बालक वर्ग के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ में कृष्णा बिष्ट ने प्रथम, अनन्त भारती ने द्वितीय, लव बिष्ट ने तृतीय, 17 वर्ष के बालक वर्ग की पांच किलोमीटर की दौड़ में आयुष फरस्वाण ने प्रथम, कृश ठाकुर ने द्वितीय, मंयक नेगी ने तृतीय और बालक ओपन वर्ग की सात किलोमीटर की दौड़ में रितुल ने प्रथम, प्रियांशु ने द्वितीय व अमन ठाकुर ने तृतीय प्राप्त किया।

इसी प्रकार 14 वर्ष की बालिका वर्ग की तीन किलोमीटर की दौड़ में आरूषी नेगी ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय, वामिका, काजल, तनुजा ने तृतीय रही। बालिका ओपन वर्ग की पांच किलोमीटर की दौड़ में निशा ने प्रथम, ईशा बर्त्वाल ने द्वितीय, अनुजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पाण्डे ने पुरस्कार वितरण किये। इस अवसर पर पीजी कॉलेज गोपेश्वर के भौतिक विज्ञान के विभाध्यक्ष दिनेश सती व जीआईसी गोपेश्वर के गणित प्रवक्ता अनूप खण्डूरी, खेल विभाग के नारायण सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top