भागलपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी एवं
राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा राजद नितेश यादव ने सरकार से मांग किया है कि शिक्षकों को
पहले 9300 का वेतनमान दीजिए फिर उन्हें कहीं भी स्थानांतरण कर दीजिए। उन्होंने कहा
कि जब नियमित और 34540 कोट के शिक्षक अपने गृह पंचायत और गांव में रह कर नौकरी कर
सकते हैं तो विशिष्ट शिक्षक और नियोजित शिक्षक क्यों नहीं रह सकते हैं, जबकि इस कोटी
के शिक्षक को लाखों रुपया वेतन के रूप में मिलता है और नियोजित शिक्षकों को और
विशिष्ट शिक्षकों को 25 से 30 हज रुपया मिलता है।
ऐसे में वह कैसे अपना गुजारा कर
सकेंगे। इतने कम वेतन में वह अगर अपने गृह प्रखंड में रहते हैं तो अपना घर परिवार
एवं गृहस्थी संभाल सकते हैं। अन्यत्र जाने
के बाद वह अपनी गृहस्थी से तो वंचित होंगे ही और अपनी खेती बाड़ी से भी हाथ धोना
पड़ेगा। इसलिए सरकार पहले वेतनमान दे उसके बाद स्थानांतरण की बात करें। अन्यथा
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। स्थानांतरण के
नाम पर शिक्षकों का भैया दोहन एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। यह
शिक्षा जगत के लिए शुभ संकेत नहीं है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर