नैनीताल, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड राज्य पीएचडी सम्मिलित प्रवेश परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों तथा इस परीक्षा से छूट प्राप्त सभी अभ्यर्थियों की पहली काउंसिलिंग आगामी 3 जनवरी को अर्थशास्त्र विषय को छोड़कर शेष सभी विषयों की एवं 6 जनवरी को अर्थशास्त्र विषय की डीएसबी परिसर नैनीताल एवं सर जेसी बोस परिसर भीमताल में विषय के अनुसार सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। इसके लिए वरीयता सूची में शामिल अभ्यर्थियों केा 1600 रुपये का काउंसिलिंग शुल्क काउंसलिंग केंद्र पर बने शुल्क काउंटर पर काउंसलिंग से पूर्व जमा करना है। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का कॉल लेटर एवं अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा आरक्षण एवं प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र लाने होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी