झांसी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय जिला पुस्तकालय में छात्रों की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते नई व्यवस्था लागू की गई हैं। अब यहां हर दिन 100-100 स्टूडेंट्स की दो शिफ्ट संचालित होंगी। प्रवेश भी अब पहले आओ पहले पाओ की नहीं बल्कि लॉटरी सिस्टम से मिलेगा। इसके लिए 22 से 26 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। 29 जुलाई को जीआईसी में लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें चयनित होने वाले 200 छात्रों को लाइब्रेरी में अब एक नहीं तीन माह के लिए प्रवेश दिया जाएगा।
पुस्तकालयाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि राजकीय जिला पुस्तकालय का संचालन 1959 से किया जा रहा है। इसमें चार हजार से अधिक किताबें हैं। इसके अलावा 90 दुर्लभ पांडुलिपियों का संग्रह भी है। बढ़ती मांग के चलते अब कंपटीशन की पुस्तकों की संख्या बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुस्तकालय के तीन हजार नियमित सदस्य हैं। एक हजार रुपये शुल्क अदाकर पुस्तकालय की सदस्यता ली जा सकती है। एक साल में सदस्यता का नवीनीकरण करना होता है, जिसका शुल्क 200 रुपये अदा करना होता है।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा