Haryana

पहले 25 हजार युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, फिर होगा शपथ ग्रहण

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को पूरी तरह से चित्त करने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार रात दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ देररात तक चली बैठक में नायब सैनी सरकार का सौ दिन का रोड मैप तैयार किया गया। इसकी शुरुआत शपथ ग्रहण वाले दिन से ही हो जाएगी।

चुनाव प्रचार के दौरान नायब सैनी ने ऐलान किया था कि वह तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर दूसरी बार शपथ ग्रहण करने से पहले 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ही शपथ ग्रहण की जाएगी।

सूत्रों की मानें तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 25 हजार पदों का परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह परिणाम चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत किए जाने के कारण अधर में लटक गया था। अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग किसी भी समय इन भर्तियों का परिणाम जारी कर सकता है। शनिवार को स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से प्रदेश के सभी सिविल सर्जनों को एक पत्र जारी करके कहा गया है कि रविवार को अस्पतालों के साथ-साथ सिविल सर्जन कार्यालय खुले रखे जाएं। सिविल सर्जन कार्यालयों में तैनात कलेरिक्ल स्टाफ को भी बुलाया जाए। चयनित उम्मीदवारों के मेडिकल प्रक्रिया को बिना किसी देरी के पूरा करवाया जाए।

भाजपा नेताओं की आज हुई बैठक में इस बात पर मंथन किया गया कि सरकारी नौकरी हासिल करने वाले 25 हजार युवाओं को भी पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाए। सूत्रों के अनुसार प्रत्येक जिले से औसतन एक हजार से 1200 के बीच युवाओं को नौकरियां मिलने जा रही हैं। शपथ ग्रहण करने से पहले पंचकूला में मुख्यमंत्री से इन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिलवाए जाएंगे।

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी के अनुसार पिछले कार्यकाल के दौरान जबसे मुझे मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेवारी मिली तब मैने 50 हजार युवाओं को नई नौकरी देने की बात कही थी और इन 50 हजार में से 15 हजार युवाओं को पिछले कार्यकाल में ज्वाईनिंग लेटर दे दिए गए थे। जब हम 25 हजार युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर देने के लिए तैयार थे तब विपक्ष कोर्ट में चला गया और चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा कि अभी चुनाव के दौरान यह परिणाम नहीं निकल सकते। चुनाव आयोग ने पत्र जारी किया कि जब तक चुनाव नहीं हो तब तक परिणाम घोषित नहीं किये जाएं। तब मैंने घोषणा की थी कि मैं शपथ बाद में लूंगा और युवाओं के नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर पहले जारी होंगे। इस घोषणा को पूरा करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top