Haryana

पानीपत में अवैध खनन के आरोप में 12 के खिलाफ एफआईआर,सात वाहन सीज

पानीपत में अवैध खनन को लेकर बैठक लेते उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया

पानीपत, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने गुरुवार को आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि अब तक 12 व्यक्तियों के खिलाफ अवैध माईनिग को लेकर एफआईआर अर्ज की गई है व 7 वाहनों को सीज किया जा चुका है।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध माईनिंग का कार्य किसी भी सूरत में नही होना चाहिए। अधिकारियो को जहां पर अवैध माईनिग की गुंजाईश नजर आये तुरंत कार्यवाही करनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने व ज्यादा से ज्यादा चालान करने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि अवैध माईनिंग का जो लोग कार्य कर रहे हैं। उनके खिलाफ हर प्रकार से सख्ती बरतनी होगी। उन्होंने माईनिंग अधिकारी को रात्रि के वक्त भी और चौकसी बरतने व उन स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए जहां पर माईनिंग का कार्य रात्रि के वक्त हो रहा है।

उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को भी इस तरह के अवैध माईनिंग के कार्य में ज्यादा से ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इस मौके पर पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम आशिष वशिष्ठï, उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, माईनिंग अधिकारी निरंजन सिंह आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top