West Bengal

मालदा में वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन पर हवा में फायरिंग, हथियार जब्त

वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन पर हवा में फायरिंग

कोलकाता, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक बार फिर से फायरिंग की घटना ने सनसनी फैल गई है। मानिकचक के नूरपुर इलाके में स्थित ‘टिपटॉप क्लब’ द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान हवा में फायरिंग की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। घटना में शामिल चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

23 जनवरी को मानिकचक के नूरपुर उच्च विद्यालय प्रांगण में टिपटॉप क्लब ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया था। आरोप है कि टूर्नामेंट का उद्घाटन हवा में गोलियां चलाकर किया गया। वीडियो में देखा गया कि कुछ युवक बंदूकें लेकर खड़े थे और उन्होंने चार राउंड फायरिंग की। वहां मौजूद दर्शकों ने इस फायरिंग पर उत्साह के साथ तालियां बजाईं।

मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि फायरिंग में इस्तेमाल की गई चार बंदूकें जब्त कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इन बंदूकों के लाइसेंस हैं, लेकिन इस तरह सार्वजनिक स्थल पर गोली चलाना कानून का उल्लंघन है। जिन चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनके नाम हैं -मनसूर अहमद खान, मोहम्मद अमीनुर रहमान खान, अलकामा खान चौधरी और मोहम्मद बख्तावर खान।

गौरतलब है कि मालदा में पिछले कुछ हफ्तों में फायरिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं। दो जनवरी को इंग्लिशबाजार में तृणमूल के वार्ड नंबर 12 के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा, पिछले गुरुवार को कालियाचक में पुलिस पर भी फायरिंग की गई थी।

इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। भाजपा के महासचिव गौरचंद्र मंडल ने कहा कि यह सरकार गोलीबारी की संस्कृति को बढ़ावा दे रही है। सार्वजनिक स्थल पर इस तरह फायरिंग करना डर पैदा करने और अपनी ताकत दिखाने का तरीका है।

वहीं, तृणमूल के प्रवक्ता आशीष कुंडू ने कहा कि फायरिंग की घटना की जांच हो रही है और पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है। इसमें तृणमूल की कोई भूमिका नहीं है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top