Jammu & Kashmir

श्रीनगर के जबरवान में गोलीबारी रुकी, तलाशी अभियान शुरू किया गया 

श्रीनगर, 10 नवंबर हि.स.। श्रीनगर के बाहरी इलाके ज़बरवान के जंगलों में आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच रविवार सुबह से चल रही गोलीबारी रुक गई है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी मौके से भाग गए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मी नेहरू पार्क डल गेट के पास पहरा दे रहे हैं और उस इलाके की ओर जाने वाली कारों की जांच की जा रही है, जहां गोलीबारी चल रही थी। आतंकवादी जंगल क्षेत्र में मौजूद हो सकते हैं, इसलिए उन्हें ट्रैक करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अभी तक मुठभेड़ स्थल से कोई शव बरामद नहीं हुआ है। आज सुबह जबरवान के जंगलों में पुलिस और सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गोलीबारी शुरू हुई थी।

———————————————————————–

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top