CRIME

आदतन बदमाश पर सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग

रायपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार दोपहर को गोली चली। गंज थाना पुलिस के अनुसार युवक का नाम साहिल खान है और वह आदतन बदमाश है।

मिली जानकारी के अनुसार साहिल खान जेल में अपने रिश्तेदारों से मुलाकात कर बाहर आया था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उस पर दो राउंड फायरिंग की। घायल साहिल खान को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top