CRIME

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में फायरिंग, पांच बदमाश गिरफ्तार

भदोही एसपी और पकडे गए बदमाश

भदोही, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में मंगलवार देर रात को पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए। गोली से घायल तीन बदमाश को अस्पताल भर्ती कराया गया है। इन लाेगों ने बारह दिन पहले सर्राफा व्यापारी को निशाना बनाया था। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गोपीगंज और सुरियावां पुलिस टीम को पता चला की मंगलवार रात बदमाश लूट के आभूषण बेचने वाले हैं। इस पर रात्रि में कठौता-सुरियावां मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय चकसहाब के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान बाइक पर कुछ लोग आते दिखे तो पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी है, उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में कुल पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। इनकी पहचान गोविन्द पटेल, दीपक सरोज, गोविंदा उर्फ गोविंद गौतम, उमेश पाल और आदर्श विश्वकर्मा हैं। इन बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ चार किलोग्राम चांदी, 10 हजार रुपये, तीन तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा एवं तीन खोखा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली के महुआरी (धनीपुर) निवासी विकास सोनी सात जुलाई को धनतुलसी मोड़ के पास अपनी आभूषण की दुकान बंद कर शाम को घर जा रहे थे। धनीपुर रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात बदमाश आभूषणों से भरा बैग छीनकर जंगीगंज की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज किया था। ज्वैलरी लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। मुठभेड़ कर लुटेराें काे पकड़ने वाली पुलिस टीम को घोषित ईनाम की राशि दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top