HEADLINES

मामूली विवाद में फायरिंग, केंद्रीय मंत्री राय के भांजे की हत्या, दूसरा घायल

बीच-बचाव के लिए आई मां के हाथ में भी लगी गोली

पानी को लेकर हुए विवाद में दोनों भाइयों के बीच हो गई थी फायरिंग

पटना, 20 मार्च (Udaipur Kiran) ।

बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया क्षेत्र में बड़ी घटना हो गई।पानी लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए मामूली विवाद में फायरिंग हुई, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई व मां गंभीर रूप से घायल हैं।मृतक केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजा था।

पुलिस के मुताबिक भागलपुर के गांव जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव के बीच पिछले दिनों से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर गुरुवार को दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। इस दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद घायल भाई ने हथियार छीन कर हमलावर भाई को भी गोली मार दी। दोनों भाइयों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में बीच-बचाव करने आयी उनकी मां के हाथ में भी गोली लगी है। घायल भाईयों को तत्काल भागलपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। चिकित्सक ने एक भाई विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि बड़े भाई जयजीत की हालत नाजुक बताई गई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, जिससे इस घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक दूसरे पर दोनों भाइयों ने फायरिंग की, जिसमें एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरे भाई और मां का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारीऔर राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अस्पताल पहुंच गए। दोनों भाई रिश्ते में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे बताये जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top