CRIME

पुलिस व तस्करों में फायरिंग, डेढ़ करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा, एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा डोडा चूरा व गिरफ्तार आरोपित।

चित्तौड़गढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला स्पेशल टीम ने बिजयपुर थाना पुलिस के साथ मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से दस क्विंटल चालीस किलो आठ साै बीस ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस ने एक पिकअप व एस्कोर्ट कर रही एक कार को जब्त किया है। पिकअप से बारह बोर गन के एक खाली व 11 जिन्दा कारतूस भी जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जब्त अवैध डोडा का अनुमानित मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि डीएसटी व विजयपुर थाने पुलिस मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक कार आती हुई नजर आई, जो नाकाबन्दी स्थल से तेजी से निकालने के दौरान बेरिकेटस के टकरा कर रुक गई। इसका चालक उतर कर भाग गया। कार के पिछे एक पिकअप आती नजर आई, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए दिखे। पिकअप चालक व खलासी साईड में बैठा व्यक्ति उतर कर भागने लगे। डीएसटी प्रभारी उप निरीक्षक मुंशी मोहम्मद व पुलिस जाप्ता इन्हें पकडने के लिए नजदीक जाने लगा। इस पर एक व्यक्ति ने भागते हुये पिस्टल व बारह बोर गन से पुलिस पर सात से आठ फायर किए। इस पर बचाव के लिए जिला विशेष टीम प्रभारी मुंशी मोहम्मद ने भी जवाब में सरकारी पिस्टल से चार राउंड फायर किए। आरोपित जंगल में भाग गए, जिनमें से एक की पहचान बिजयपुर के पेमाखेड़ा निवासी उदयलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर के रूप में हुई। वहीं पिकअप में सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। पिकअप के पिछे बिना नम्बरी बोलरो गाड़ी और आई, जिनमे भी तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। इनका चालक भी पुलिस जाप्ता को देख कर बोलेरो कार को पुनः घुमा कर भगा ले गया। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने भागने वालों की पहचान कनेरा थाने के बडावली निवासी भंवर पुत्र कालू नायक एवं दो अन्य व्यक्ति का होना बताया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें काले रंग के 55 प्लास्टिक के कट्टों में दस क्विंटल चालीस किलो आठ साै बीस ग्राम डोडा चूरा मिला। इसे जब्त कर एवं पिकअप में मिले बारह बोर गन के एक खाली व 11 जिन्दा कारतूस सहित पिकअप एंव स्वीफट कार को जब्त कर लिया। मौके से कनेरा थाने के बड़ावली निवासी लालसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। बिजयपुर थाने पर एनडीपीएस एक्ट, जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से फरार हुए आरोपित पेमाखेड़ा निवासी उदयलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर की गिरफ्तारी कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top