CRIME

हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर पर फायरिंग

हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर पर फायरिंग

जयपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जवाहर नगर थाना इलाके में गुरुवार मध्य रात्रि में कार सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर के बाहर फायरिंग कर फरार हो गए। गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके मे नाकाबंदी करवाई गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार सवार बदमाशों की तलाश कर रही है। अब तक की पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक किसी मामले में गवाह को डराने के लिए फायरिंग करवाई गई है। हिस्ट्रीशीटर और फायरिंग के आरोपित में काफी समय से रंजिश चल रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) आशाराम चौधरी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर निवासी राहुल नंदा के घर के बाहर फायरिंग हुई है। राहुल नंदा ट्रांसपोर्ट नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और यहां अपने परिवार के साथ रहता है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की मध्यरात्रि कार सवार तीन-चार बदमाश राहुल नंदा के घर के बाहर आए और बाहर खड़े होकर एक हवाई फायर किया। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला। फुटेज में कार सवार बदमाशों के हवाई फायर कर भागने का पता चला। हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा की मां अरुणा देवी ने जवाहर नगर थाने में घर के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। राहुल नंदा की मां अरुणा देवी ने पुलिस को जानकारी दी कि फायरिंग के समय उसका बेटा राहुल नंदा घर पर नहीं था। फायरिंग केे समय बदमाश चिल्ला रहे थे कि राहुल नंदा और बयान दे। तेरे को हम खत्म करेंगे। अब पता लग जाएगा। कौन क्या कर गया। बाहर निकलकर देखने पर उन लोगों ने ऊपर की ओर फायरिंग कर दी। दो बार फायर की आवाज आई।

सहायक पुलिस आयुक्त (आदर्श नगर) लक्ष्मी सुथार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा और कुलदीप गहलोत में साल-2023 से झगड़ा चल रहा है। कुलदीप गहलोत के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों की एक-दूसरे से झगड़े के चलते दुश्मनी है। बदमाश कुलदीप गहलोत के खिलाफ कोर्ट में चल रहे किसी मामले में हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा गवाह है। गवाही की बात को लेकर डराने के लिए बदमाश कुलदीप गहलोत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर के बाहर फायर किया। पुलिस की टीमें नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top