Uttar Pradesh

उन्नाव विस्फोट मामला : उपचार के दाैरान कानपुर में आतिशबाज की पत्नी की मौत

उन्नाव, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना बारासगवर के अंतर्गत करनाईपुर गांव में आतिशबाज के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार काे हुए विस्फोट में घायल महिला की शुक्रवार काे इलाज दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

गौरतलब है कि बारासगवर थाना इलाके में स्थित टेढ़ा ग्राम से सटे करनाईपुर गांव में बने एक मकान में एक दिन पूर्व गुरुवार को सुबह जोरदार धमाका हुआ था। धमाके के साथ ही दो मंजिला इमारत कुछ ही पलों में जमीदोज हो गया था। इस धमाके में मकान मालिक सुनील गौतम व सहयोगी महतू उर्फ सर्वेश पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल झुलस गए थे। जबकि सुनील गौतम की पत्नी बीना गौतम को रेस्क्यू कर टीम द्वारा मकान के मलबे से घायल अवस्था में निकाला गया था। तीनों का उपचार जिला अस्तपताल में चल रहा था। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया था। बीना की हैलट में उपचार के दाैरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। आज जब शाम काे उसका शव गांव पहुँचा ताे उसके पिता भानू गौतम सहित पूरा परिवार बिलख पड़ा।

परिजनाें ने बताया कि उसके पति व आतिशबाजी में सहयोग करने वाला महतू की हालत गंभीर बनी हुई है। विस्फोट के समय बीना के पुत्र प्रियांशु, मयंक व पुत्री खुशी बीघापुर स्थित लक्ष्मी नारायण पब्लिक इंटर कालेज पढ़ने के लिए गए थे जिसके चलते उनकी जान बच गई।

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top