Uttar Pradesh

पाकिस्तान पर हमले की खुशी में हुई आतिशबाजी

आतिशबाजी करते पदाधिकारी

फिरोजाबाद, 07 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय सवर्ण महासभा के कैंप कार्यालय मोहल्ला दखल पर बुधवार को भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला किए जाने की खुशी में पटाखे चलाकर संगठन के पदाधिकारीयों ने खुशी मनाई।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा श्रीनगर में निर्दोष हिंदुओं पर आतंकवादियों द्वारा हमला कर उनकी हत्या करने पर पूरे देश में आक्रोश था। आज उसका बदला भारत सरकार ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके लिया है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी पाकिस्तान नहीं सुधरा तो पाकिस्तान नक्शे में नहीं रहेगा।

ठाकुर मोहन सिंह चौहान ने कहा पाकिस्तान भारत के सामने बच्चा है। इस दुनिया के नक्शे में नहीं दिखाई देगा। हम अपने निर्दोष नगरिकों की हत्या बर्दाश्त नहीं करेंगे। खुशी जाहिर करने वालों में विष्णु कांत पचौरी, संजय शर्मा, दीपक शर्मा, ऋतिक उपाध्याय, आलोक गुप्ता, मनोज कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top