HimachalPradesh

14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह

धर्मशाला, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

आग से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से जनता में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए पूरे देश में हर वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है। इसके अनुरूप हिमाचल प्रदेश अग्निशमन विभाग भी 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह मनाएगा, जिसमें पूरे राज्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा। जिसका विषय होगा ‘एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें’।

आदेशक गृह रक्षा, नवीं वाहिनी धर्मशाला मदनलाल कौशल ने बताया कि इस दौरान आयोजित किये जा रहे अन्य कार्यक्रर्मों के अलावा राज्य के सभी जिलों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूली बच्चों के लिए एक राज्यव्यापी निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि निबंध/पोस्टर प्रतियोगिता के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से एक केन्द्रीय ऑनलाइन पंजीकरण लिंक बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है, जिसमें छात्र लिंक पर अपने निबंध/पोस्टर अपलोड करके भाग ले सकते हैं। प्रविष्टियों हिंदी या अंग्रेजी में हो सकती हैं। इसके लिए पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू होगा और प्रविष्टियां 16 अप्रैल शाम 5 बजे तक प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए जायेंगें तथा 18 अप्रैल को प्रतियोगिता का राज्य विजेता का चयन किया जायेगा। उन्होंने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल प्रबंधकों से बच्चों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top