Haryana

यमुनानगर में दमकल कर्मियों ने शुरू किया अनिश्चतकालीन धरना

धरना स्थल पर दमकल कर्मी

यमुनानगर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दमकल विभाग के कर्मियों ने अपनी मांगों व अन्य समस्याओं को लेकर मुख्य दमकल केंद्र औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुख्य दमकल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। मंगलवार को धरने को संबोधित करते हुए मुख्य संगठनकर्ता गुलशन भारद्वाज ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान दमकल अधिकारी ने फोन के माध्यम से यूनियन को बातचीत करने के लिए मुख्य दमकल केन्द्र पर बैठक करने का न्यौता भेजा है।

उन्होंने बताया कि अगर आगामी बैठक में अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नही तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो दूसरे संगठन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, सीटू व रिटायर्ड कर्मचारी संघ का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को केन्द्रीय सरकार द्वारा दो प्रतिशत मंहगाई भत्ते की किस्त जारी की गई है। जो कर्मचारियों के साथ एक भद्दा मजाक है। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने 31 दिसम्बर 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों व सभी पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग का लाभ ना देने का कानून पास कर दिया है।

इस सन्दर्भ में हमारी मांग है कि हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों को कम से कम छह प्रतिशत मंहगाई भत्ता दे। केंद्र सरकार वेतन आयोग के नियमों से कोई छेडछाड ना करे। वेतन आयोग का गठन तुरंत किया जाए और वेतन आयोग की सिफारिशों को समय पर लागू करने का कार्य करे और हरियाणा सरकार प्रदेश का अलग से वेतन आयोग गठित करे। वेतन आयोग लागू होने तक 5000 रूपये अन्तरिम सहायता दी जाए। इन मुद्दों को लेकर कर्मचारी हरियाणा से सम्बन्धित सभी संगठन अपने अपने विभागों में दो अप्रैल को सुबह विरोध गेट बैठक करेंगे।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top