Uttar Pradesh

विंध्यवासिनी मंदिर की रेलिंग पर लगी आग, पुलिस ने पाया काबू

विंध्यवासिनी मंदिर की रेलिंग में लगी आग, पुलिस ने पाया काबू

मीरजापुर, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार दोपहर मां विंध्यवासिनी मंदिर की छत पर लगी रेलिंग पर अचानक आग धधकने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। रेलिंग में बंधे चुनरी और कलावे ने आग पकड़ ली, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती थी।

सूचना मिलते ही धाम सुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्रा व मंदिर ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर अरविंद मिश्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने अग्निशमन यंत्र और पानी की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया।

धाम सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा रेलिंग पर चुनरी और कलावा बांधा जाता है। संभावना है कि किसी श्रद्धालु द्वारा जलाई गई अगरबत्ती से आग लगी होगी। राहत की बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस व मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सुरक्षा के मद्देनजर रेलिंग पर ज्वलनशील वस्तुएं न बांधें और मंदिर परिसर में आग जलाने से बचें।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top