
– दुकान में रखा कपड़े का ढेर जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर
सूरत, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सूरत के सारोली क्षेत्र स्थित कुबेरजी टेक्सटाइल मार्केट की 8वीं मंजिल की दुकान में गुरुवार शाम भीषण आग लगी। आग के विकराल रूप को देखकर फायर विभाग ने डुंभाल, कापोद्रा और सरथाणा फायर स्टेशन से 12 दमकल गाड़ियां मौके पर भेज दिया है। आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार की जा रही है। अभी तक किसी तरह की जानहानि की खबर नहीं है।
सूरत के सारोली क्षेत्र के कुबेरजी टेक्सटाइल मार्केट की 8वीं मंजिल में गुरुवार शाम 5 बजे के आसपास आग लग गई। दुकान में पोलिएस्टर सामग्री का ढेर होने से आग तेजी से फैलने लगी। आग की घटना के बाद सूरत-कड़ोदरा रोड पर अफरातफरी का माहौल हो गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली है। घटनास्थल पर चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
