Haryana

फरीदाबाद की चार दुकानों में आग, लाखों का नुकसान 

ग्रेटर फरीदाबाद में आग लगने से दुकान के जले सामान का दृश्य।

फरीदाबाद, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । ग्रेटर फरीदाबाद के वर्ल्ड स्ट्रीट में शुक्रवार रात एक बड़ी घटना सामने आई। यहां अज्ञात व्यक्ति ने चार दुकानों में आग लगा दी, जिससे दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। पीड़ितों में एक महिला दुकानदार रिचा भी शामिल हैं, जिन्होंने महज 10 दिन पहले ही क्लाउड किचन शुरू किया था। मामले की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। दुकानदार रिचा ने बताया कि उनके पति के पैरालाइसिस के कारण परिवार की जिम्मेदारी उन पर है। वह सुबह पांच बजे से दुकान खोलकर शुद्ध देसी घी में खाना बनाकर बेचती थीं। इसी से वह घर का खर्च, होम लोन और बच्चे की स्कूल फीस चुकाती थी। घटना रात करीब डेढ बजे की है। एक स्थानीय युवक ने ड्यूटी से लौटते समय आग देखी और दुकानदारों को सूचित किया। जब तक दुकानदार मौके पर पहुंचे, सारा सामान जल चुका था। पीड़ित दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि पास में एक फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले युवक ने उन्हें पहले धमकी दी थी और पुलिस भेजकर दुकान हटाने का दबाव बनाया था। पीड़ितों ने पुलिस से आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषी को गिरफ्तार करने और नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top