Uttrakhand

यमकेश्चर के  जंगलाें में लगी आग, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

यमकेश्वर के जंगल में आग लगाने पर मुकदमा दर्ज

पौड़ी गढ़वाल, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यमकेश्वर थानाक्षेत्र के जंगल में आग लगाने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी के निर्देश पर यमकेश्वर थानाक्षेत्र पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फायर सीजन को देखते हुए जिलेभर में वनाग्नि की घटनाओं की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। बताया कि जंगलों में कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर या लापरवाही से आग लगने की घटनाएं सामने आती है, जिससे वन संम्पदा की हानि होने के साथ-साथ वन्य जीवों को भी नुकसान होता है और मानव जीवन को भी संकट उत्पन्न हो जाता है।

बताया कि वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करने व जंगलों में आग लगाने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। बताया कि यमकेश्चर थानाक्षेत्र में ग्राम विथ्याणी के आस-पास के जंगलों में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर आग को बुझाया गया, साथ ही जंगल में आग लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध थाना यमकेश्वर में भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। एसएसपी ने जंगलों में आग लगाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील भी लोगों से की है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top