Delhi

(अपडेट) झुग्गियों में लगी आग, दो मासूम की मौत

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रोहिणी जिले के रोहिणी सेक्टर-17 स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास बनी झुग्गियों में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूखा कबाड़ अधिक होने के कारण आग तेजी से फैली। हादसे में दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल 20 गाड़ियों ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाया।

दमकल अधिकारी के अनुसार झुग्गियों में आग के दौरान करीब डेढ़-दो दर्जन छोटे गैस सिलेंडर धमाकों के साथ ब्लास्ट हुए। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों को चोट नहीं आई, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत जरूर पेश आईं। इस घटना में करीब दो सौ से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। यहां रहने वाले करीब एक हजार से अधिक लोग खुले आसमान नीचे आ गए। पुलिस का कहना है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस एफएसएल की मदद से आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिेक रविवार दोपहर करीब 11.55 बजे रोहिणी सेक्टर-17 स्थित झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस, दमकल और एंबुलेंस की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। घटना के दौरान आग में फंस जाने से दो बच्चों की मौत हुई है, जबकि 28 वर्षीय शाबुल शेख घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मृतक बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। हादसे में तीन वर्षीय सादिया और चार वर्षीय शमीम शाह की मौत हुई है। दोनों अपने परिजनों के साथ यहां झुग्गी में रहते थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के करीब 45 मिनट बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने दमकल की गाड़ियों पर पथराव भी किया। जिसमें एक गाड़ी के शीशे टूट गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top