CRIME

टक्कर से दो कारों में लगी आग, दाे की माैत, तीन घायल

आग लगने के बाद कार की दशा

गाजियाबाद, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने मंगलवार की दोपहर सड़क किनारे खड़ी इको कार में पीछे से आई सेलेरियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों कारों में भीषण आग लग गयी और दो लोग जिंदा जलकर मर गए जबकि तीन घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब इको कार चालक पंक्चर होने के बाद स्टेपनी बदल रहा था। इस दौरान स्टेपनी बदल रहे इको कार चालक की टक्कर लगने से मौत हो गई। जबकि उसका साथी दोनों कारों के बीच में फंस गया और दोनों कारों के बीच फंसा युवक जिंदा जलकर मर गया। सेलेरियो में सवार तीन सवारी घायल हुई हैं। इस घटना में में सेलेरियो में सवार एक कुत्ते की भी मौत हुई है। इको कार में रखे एक लाख रुपये भी जल गए।

एसीपी वेव सिटी प्रिय श्रीपाल ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे डीएमई पर मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन पर एबीईएस कॉलेज के सामने अमरोहा से आनंद विहार जा रही इको कार में चालक समेत 11 लाेग सवार थे। टायर पंक्चर होने पर चालक स्टेपनी बदल रहा था। इसी बीच पीछे से आई तेज रफ्तार सेलेरियो कार ने इको कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक टक्कर लगने से कार के नीचे आ गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर बेहोश हो गया। इस दौरान दोनों ही कारों में आग लग गयी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।

दोनों मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है। यात्री टक्कर लगने पर धुआं निकलते ही बाहर आ गए जबकि एक कुत्ता कार में ही रह गया। आग लगने से कुत्ता भी झुलसकर मर गया। सेलेरियो सवार घायल बबीता, सुनीता और शिव कुमार को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top