Madhya Pradesh

ग्वालियर व्यापार मेले में तीन दुकानों में लगी आग, फायर ब्रिगेड के माध्यम से तत्परता से पाया काबू

ग्वालियर व्यापार मेले में तीन दुकानों में लगी आग

– प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर पीड़ितों को यथा संभव सहायता का दिया आश्वासन

ग्वालियर, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में मंगलवार की शाम तीन दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलने मिलते ही फायर ब्रिगेड के दल ने तत्परता से पहुँचकर आग पर काबू पाया। अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।

अपर कलेक्टर एवं मेला अधिकारी टी एन सिंह घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मेला पहुँचे। मेला प्राधिकरण में ही नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्थापित फायर स्टेशन के माध्यम से अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पा लिया गया। मेले में तीनों दुकानों पर प्लास्टिक एवं हौजरी का सामान रखा हुआ था। प्रशासन द्वारा अग्नि दुर्घटना में प्रभावितों को यथा संभव सहायता देने की बात भी कही है। इस मौके पर एसडीएम अशोक चौहान, नरेन्द्र बाबू यादव, मेला सचिव टीआर रावत, फायर ऑफीसर अतिबल सिंह यादव एवं विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर अग्नि दुर्घटना पर प्रभावी कार्रवाई कराई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top