Uttar Pradesh

चलती अनुबंधित बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

आग से जली बस

वाराणसी, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहाव स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक चलती अनुबंधित रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में सवार यात्रियों ने तत्काल खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ से वाराणसी आ रही इस अनुबंधित रोडवेज बस में कुल 45 यात्री सवार थे। जैसे ही बस मोहाव ओवरब्रिज पर पहुंची, चालक ने इंजन से धुआं उठता देखा। स्थिति को भांपते हुए उसने बस रोक दी और कंडक्टर से यात्रियों को तुरंत उतारने को कहा। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कई यात्री खिड़कियों से कूद पड़े।

सूचना मिलते ही मौके पर चोलापुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। चोलापुर थाना प्रभारी के अनुसार, घटना में किसी भी यात्री को शारीरिक क्षति नहीं हुई है। एक यात्री का बैग बस में जल गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top