Bihar

घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

आग बुझाते ग्रामीण

भागलपुर 7 मार्च (Udaipur Kiran) । गर्मी के आगमन के साथ ही जिले में अगलगी की घटना बढ़ने लगी है। ताजा मामला भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र स्थित लैलख ममलखा गांव का है,जहां शुक्रवार सुबह एक घर में भीषण गई आग। आग इतनी तेजी से फैली कि घर से सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला। आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट या चूल्हे से उठी चिंगारी के कारण आग लगी होगी। इस घटना में घर में रखा सारा सामान, कपड़ा, अनाज, फर्नीचर और नकदी जलकर राख हो गया। एक नई मोटर साइकिल भी जल कर राख हो गया। आग लगने की खबर फैलते ही गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश करने लगे।

फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद दमकल की गाड़ी देरी से पहुंची। हालांकि एक छोटी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें पानी नहीं था। ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने में मदद की। वहीं तकरीबन एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। तब तक सारा चीज जल कर राख हो गया था।

मौके पर ममलखा मुखिया अभिषेक मंडल ने कहा कि ये प्रशासन की लापरवाही है‌। गर्मी की दिन है, ऐसे में अग्निशमन की गाड़ी को तैयार रखना चाहिए। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस हादसे में उनकी संपत्ति के साथ-साथ जरूरी दस्तावेज भी जल गए। प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और कहा कि क्षति का आकलन कर उचित सहायता दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top