Uttrakhand

रिखणीखाल व घोडीखाल के जंगल में लगी आग

पुलिस ने जंगलों में लगी आग को बुझाया

पौड़ी गढ़वाल, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है। शनिवार को रिखणीखाल थानाक्षेत्र में पीडब्ल्यूडी थाने के पास जंगल में आग लग गई। वहीं, कोटद्वार पौड़ी मार्ग पर घोड़ीखाल के पास जंगल में आग लग गई। दोनो घटनाओं पर पुलिस व फायर स्टेशन से पुलिस जवानों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शनिवार को रिखणीखाल थाने में पुलिस को सूचना मिली की पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के ऊपर चीड़ के जंगल में भीषण आग लग गई है। यहां पर नेपाली मजदूर का रेन बसेरा था। सूचना पर रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर वहां रह रहे नेपाली मजदूरों के बच्चों को उनके डेरे से हटाकर सुरक्षित स्थान तक लाया गया।

जिसके बाद पुलिस टीम की कड़ी मसकत के बाद जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया। बताया कि इसके साथ ही कोटद्वार पौड़ी मार्ग पर घोड़ीखाल के पास जंगल में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को मिली। जिस पर फायर स्टेशन में तैनात फायर कर्मियों एक यूनिट मय आपदा उपकरणों के तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर फायर यूनिट टीम द्वारा जंगल में लगी आग को बुझाने हेतु मिनी वॉटर टेंडर के होजरील से पंपिंग करने व पेड़ो की टहनियों से जंगल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए चंद घण्टों की मशक्कत से जंगल में लगी आग को बुझाया गया।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top