RAJASTHAN

बिजली के तारों से गिद्ध टकराने से वन क्षेत्र में लगी आग

आग

चित्तौड़गढ़, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के जावदा-नीमड़ी क्षेत्र में सोमवार शाम को एक बड़ी घटना घटी, जब चोरड़ी की धार वन क्षेत्र में बिजली के तारों से एक गिद्ध टकरा गया। इस टकराव से हुई स्पार्किंग के कारण आग लग गई, जिसने तेजी से फैलते हुए वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठते ही आसपास के गांवों के लोग और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आग इतनी भीषण थी कि करीब 30 हेक्टेयर वन क्षेत्र की सूखी घास जलकर राख हो गई, जबकि छोटे पेड़-पौधे बुरी तरह झुलस गए। आग के कारण वन क्षेत्र के जीव-जंतुओं में भगदड़ मच गई।

वन विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पानी के टैंकर मंगवाए और पेड़ों की हरी टहनियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जावदा वन विभाग के रेंजर नारायण सिंह कच्छावा के नेतृत्व में शोभाराम गुर्जर, प्रभूलाल जाट, रामदयाल, बगदी राम, फूलचंद, विकास, शंकर लाल और धनराज सहित अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशासन ने वन क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top