Delhi

बवाना के औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

बवाना डीएसआईडीसी इलाके स्थित फैक्टरी में लगी आग

नई दिल्ली, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले दिल्ली के बवाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में सोमवार सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग की करीब 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई। एहतियात के तौर पर आसपास की कई फैक्टरियों को खाली करवा लिया गया। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। वहीं घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब 7.56 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि बवाना डीएसआईडीसी एरिया के पास एक फैक्टरी में आग लग गई है। खबर मिलते ही एक-एक कर दमकल की करीब 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top