Gujarat

गृह राज्यमंत्री के घर के सामने की बिल्डिंग के फ्लैट में लगी आग

सूरत के वेसू स्थित हैप्पी एक्सेलेन्सिया की 8वीं मंजिल पर शुक्रवार सुबह आग लग गई।

सूरत, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर के पॉश क्षेत्र वेसू में राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की सोसाइटी हैप्पी एक्सेलेन्सिया की 8वीं मंजिल के एक फ्लैट में शुक्रवार सुबह आग लग गई। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर 18 लोगों को रेस्क्यू किया और

आग पर काबू पाया। आग बुझाते समय एक फायरकर्मी झुलस गया है।

बताया गया कि हैप्पी एक्सेलेन्सिया में जिस बिल्डिंग के फ्लैट में आग लगी थी, उसके सामने ही गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी की बिल्डिंग है। घटना की जानकारी मिलते ही पांच दमकल गाड़ियां माैके पर पहुंची और आग पर काबू पागया। घटना में एक फायरकर्मी के हाथ झुलसने की खबर है। घटना में 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

सूरत के चीफ फायर ऑफिसर वसंब पारीक ने बताया कि सुबह 7.56 बजे फायर विभाग के पास आग लगने का कॉल आया था। इसके बाद मानदरवाजा, वेसू से फायर की गाड़ियां माैके पर पहुंची। वेसू के हैप्पी एक्सेलेन्सिया की 8वीं मंजिल पर आग लगी थी। वुडन फ्लोरिंग और सोफा के कारण आग तेजी से फैलकर 9वीं मंजिल तक पहुंच गई। घटना लगने के समय वहां 18-20 लोग फंसे थे, उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। बिल्डिंग में फायर सेफ्टी कार्यरत है, जिसका आरंभ में उपयोग किया गया। उन्हाेंने कहा कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। जांच की जा रही है।

डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि इलेक्ट्रिक विभाग और एफएसएल की जांच में आग लगने का कारण ज्ञात हाे सकता है। आग 802 नंबर फ्लैट में लगी थी। इसके बाद यह 902 नंबर के फ्लैट तक पहुंच गई। घटना गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के निजी घर के सामने वाली बिल्डिंग में थी। जानकारी मिलने पर मंत्री संघवी भी मौके पर पहुंच गए।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top