West Bengal

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अकादमिक बिल्डिंग में आग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के ओवन से हादसा

Fire incident

कोलकाता, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुवार दोपहर आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अकादमिक बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना दोपहर 12 बजे के आसपास माइक्रोबायोलॉजी विभाग के ‘हॉट एयर ओवन’ में आग लगने से हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विभाग में प्रयोग के लिए उपयोग किए जाने वाले इस ओवन में विस्फोट के साथ आग लगी।

अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, घटना के समय माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई। ऐसा माना जा रहा है कि बिजली की गड़बड़ी के कारण ओवन में विस्फोट हुआ और आग लग गई। हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले रविवार को हावड़ा फूल बाजार के पास एक दुकान में आग लग गई थी। इसके अलावा, बाईपास के पास कालिकापुर की बस्ती और उल्टाडांगा की झुग्गियों में भी आग की घटनाएं हुईं। पुलिस के अनुसार, पिछले 15 दिनों में कोलकाता में 25 आगजनी की घटनाएं दर्ज की गई हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top