कामरूप (असम), 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के दक्षिण कामरूप के सोनतली में बीती रात अचानक लगी भयावह आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी। हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गये।
आग सोनतली के पाठलीपारा गांव में हजरत अली के घर में लगी। आग लगने के परिणामस्वरूप परिवार के दो घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग में परिवार की 10 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
इसके अलावा आग लगने से गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग और तेजी से फैलने लगी, जिसके चलते दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान नगर अली और अकबर अली के रूप में की गयी है। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सोनतली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
काफी देर तक की गयी कड़ी मसक्कत के बाद स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
