नई दिल्ली, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रोहिणी के सेक्टर-17 स्थित झुग्गियों में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद एक के बाद एक कई सिलेंडर फटे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग से कई पेड़ भी झुलसे। दमकल विभाग ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया है। फिलहाल दमकल विभाग कूलिंग का काम कर रहा है।
दमकल विभाग के अनुसार रविवार को करीब 12 बजे सूचना मिली कि रोहिणी के सेक्टर-17 स्थित झुग्गियों में में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की 18 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जानकारी के अनुसार दमकल के देर से पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने एक दमकल की गाड़ी का शिशा फोड़ दिया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि झुग्गियों में आग लगने के बाद एक के बाद कई सिलेंडरब्लास्ट हुए। जिससे आग फैलती चली गई। दमकल विभाग ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षितरखवा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
