HEADLINES

सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग, काबू पाया गया

आग

कोलकाता, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के सियालदह स्थित ईएसआई अस्पताल में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह पांच बजे अस्पताल की दूसरी मंजिल से काला धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह 7:40 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

घटना की सूचना पर राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अस्पताल में उस समय करीब 80 मरीज भर्ती थे। ज्यादातर मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। कुछ मरीजों को मानिकतला ईएसआई अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन एक मरीज को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत हुई और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अग्निशमन मंत्री ने बताया, पूजा के कारण कई मरीज छुट्टी लेकर घर चले गए थे, जिससे बड़ा नुकसान या जनहानि टल गई। दमकल कर्मियों ने बहादुरी से काम किया।

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने घोषणा की है कि शुक्रवार को बाह्य विभाग (आउटडोर) बंद रहेगा

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top