नाहन, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब के बांयकुआं क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ी गोदाम में बुधवार दोपहर बाद लगी भीषण आग के बाद लापता हुई चार वर्षीय बच्ची का शव देर रात बरामद कर लिया गया। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कबाड़ी शहजाद अली को हिरासत में ले लिया है, जो गोदाम का मालिक है।
सूत्रों के अनुसार आग लगने के दौरान चार महिलाएं भीषण रूप से झुलस गईं। हालांकि आग में झुलसी महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं एक चार वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी जिसका शव बाद में बरामद हुआ। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने कबाड़ी शहजाद अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांवटा साहिब में 50 से अधिक कबाड़ी गोदाम चलाए जा रहे हैं, जिनमें अधिकांश का रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन नहीं किया गया है। इन कबाड़खानों में अक्सर महिलाएं और बच्चे काम करते हैं जिनकी सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर