Haryana

रोहतक: पशुओं के बाडे में आग ओ एक दर्जन से अधिक गाय व भैंस गंभीर रूप से घायल

फोटो कैप्शन 17आरटीके1 : पशुओं के बेडे में आग लगने से घायल पशु -----------

रोहतक, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांधी कैम्प स्थित पुलिस चौकी के पास बने पशुओं के बाड़े में साेमवार देर रात संदिगध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे एक दर्जन से अधिक गाय व भैंस जलकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और गंभीर रूप से घायल पशुओं का ईलाज भी करवाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी असमाजिक तत्व ने यह आग जानबूझ कर लगाई है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात गांधी कैम्प स्थित पुलिस चौकी के पास बने पशुओं के बाड़े में आग लग गई। घटना का पता उस वक्त लगा जब बाड़े में बंधे पशुओं की तेज आवाज व हलचल होने लगी। आसपास के लोगों ने घर से बाहर निकल कर देखा तो पाया कि छप्पर में आग लगी हुई थी। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया, लेकिन इस दौरान आग लगने से करीब 10-12 गाय व भैंस जलकर घायल हो चुकी थीं। लोगों ने तुंरत बाड़े से पशुओं को बाहर निकाला और इसकी सूचना पशु चिकित्सकों को दी। सूचना पाकर पशु चिकित्सक मौके पर आए और घायल पशुओं का ईलाज किया।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top