राजकोट, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के राजकोट जिले के मेटोडा जीआईडीसी स्थित गोपाल नमकीन फैक्टरी की आग पर बुधवार देर रात काबू पा लिया गया। गुरुवार सुबह तक कुलिंग की प्रक्रिया जारी रही। यह आग बुधवार दोपहर करीब 02 बजे लगी थी। फैक्टरी में नमकीन के रॉ मेटेरियल्स, खाद्य तेल आदि होने की वजह से आग बेकाबू हो गई थी। अग्निशमन की 18 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी के अनुसार दमकल की 18 गाड़ियों और 65 से अधिक फायरकर्मियों ने करीब 3 लाख लीटर पानी, 3 हजार लीटर फोम के जरिए आग पर काबू पाया। आग में एक व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हुआ था। आग के वक्त करीब 10 कर्मचारी आग लगने के बाद बाहर आ गए थे। फैक्टरी में गत्ते के बॉक्स, प्लास्टिक बैग समेत वेफर, फ्राइम्स, पापड़, तेल आदि अति ज्वलनशील पदार्थ अधिक मात्रा में होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। गोपाल नमकीन के मैनेजर के अनुसार कंपनी में रोजाना 400-500 लोग काम करते हैं, लेकिन बुधवार की छुट्टी होने की वजह से इसकी आधी संख्या में लोग ही कंपनी में मौजूद थे। मेटोडा जीआईडीसी के प्रमुख नरेन्द्रसिंह जाडेजा ने कहा कि दिन के करीब 2 बजे आग लगी। प्रथमद्रष्टया आग की वजह शॉर्टसर्किट हो सकती है। फैक्टरी में फायर सेफ्टी के साधन उपलब्ध हैं, लेकिन आग के विकराल होने के कारण मेजर कॉल घोषित किया गया।
सूत्रों के अनुसार गोपाल नमकीन के मालिक बिपिन हदवाणी ने वर्ष 1994 में महज 12 हजार रुपये के उधार रॉ-मैटेरियल्स के साथ बिजनेस शुरू किया था। आज इस कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 500 करोड़ रुपये है। दूसरी ओर गोपाल नमकीन को 13.5 करोड़ रुपये की सीजीएसटी की नोटिस पिछले दिनों दी गई थी। विभागीय नोटिस के बाद कंपनी में आग की घटना को लेकर कई तरह की चर्चा का दौर भी जारी है।
————–
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय