
ऊना, 3 मई (Udaipur Kiran) । उतर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह मंदिर में मध्य रात्रि को अचानक ही भीषण आग लग गई । आग की लपटें देखते ही मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। आग से मंदिर के स्टोर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड ऊना को दी गई।
फायर टीम ऊना की दो गाड़ियों के दलबल में शामिल केंद्र अधिकारी अशोक राणा की कमांड में लीडिंग फायरमैन जयपाल शर्मा, फायरमैन राम पाल, राकेश कुमार, निर्मल चंद चालक सतनाम सिंह व गुरभाग ने मौका पर पहुंचकर आग पर खासी मशक्कत से काबू पाया। आग से स्टोर में रखे झंडे, बांस के डंडों के ढेर, फ्लेक्स, फ्रेम, बर्तन आदि तमाम सामान जल गया।
मंदिर कमेटी नुकसान का आकलन कर रही है। नुकसान लाखों में बताया जा रहा है और फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्यवाही कर मंदिर क्षेत्र में करोड़ो की संपत्ति को बचा लिया है ।
अग्निशमन विभाग ऊना के अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग ऊना की दो टीमों ने मौका पर पहुंचकर पीरनिगाह मंदिर के साथ स्टोर में लगी आग को पूर्णत बुझा दिया गया है ओर मंदिर क्षेत्र को सुरक्षित बचा लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
