
नारनाैल, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर के रेवाड़ी रोड स्थित कैलाश नगर में शुक्रवार को एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग से चारों ओर धुआं ही धुआं हो गया।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शहर के कैलाश नगर निवासी गजेंद्र ने कूलर बनाने की फैक्टरी की हुई है। कूलर का सीजन आने की वजह से फैक्टरी में कूलर बनाने का काम जोरों से किया जा रहा है। अचानक आज सुबह फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को नारनौल नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी के बेटे ने दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकल विभाग के कर्मियों ने लगभग एक घंटे के की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फैक्टरी मालिक गजेंद्र ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया। गजेंद्र ने बताया कि आग लगने से उसका सामान जलकर राख हो गया जिससे उसको लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
