नाहन, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के काला अम्ब सुकेती खजुरना सम्पर्क मार्ग पर आज एक चलती कर में अचानक आग लग गयी। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सुचना के अनुसार कार में चार व्यक्ति सवार थे जोकि अब सुरक्षित हैं। आग लगने का आभास होते ही चालक ने कार को सड़क किनारे खड़ा किया और कार से निकल गए। इसी बीच कार में आग भड़क गयी जिसकी सुचना अग्निशमन विभाग व् पुलिस को दी गयी। अग्निशमन विभाग ने आग पर जाकर काबू पाया परन्तु तबतक कर जल चुकी थी। उधर पुलिस घटना की जाँच कर रही है। थाना प्रभारी काला अब कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर