
हल्द्वानी, 11 मई (Udaipur Kiran) । तिकोनिया चैराहे के पास ठंडी सड़क पर रविवार तड़के आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दुकान से धुंआ उठता देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्टोर स्वामिनी कामिनी जोशी और पुलिस व फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी। आसपास की दुकानों के व्यापारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए।
दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू किया और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दुकान में महिला परिधान और सौंदर्य प्रसाधन की बिक्री होती थी।
प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। स्थानीय पुलिस आग लगने की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
