जींद, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उचाना शहर के रेलवे रोड पर वेलकम मोबाइल शॉप में रविवार देर शाम आग लग गई। आग से लाखों रुपये के मोबाइल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक को जब तक दुकान में आग लगने की सूचना मिली तब तक दुकान में सारा सामान जलघर राख हो गया। आग पर काबू फायर बिग्रेड की गाड़ी आने के बाद पाया गया। सोमवार को दुकानदार राजेश को ढांढस बंधाने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
दुकान मालिक राजेश ग्रोवर ने बताया कि रेलवे रोड पर वेलकम मोबाइल के नाम से शॉप है। रविवार को देर शाम दुकान को सही प्रकार से बंद करके अपने घर उचाना कलां गया था। घर पहुंचते ही पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। जानकारी मिलने के बाद जब वो पहुंचा तो दुकान में बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने से सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान में मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी, बैटरी, मोबाइल फोन के कवर सहित अन्य सामान था। करीब छह लाख रुपये के आसपास का नुकसान दुकान में आग लगने से हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा