जबलपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहपुरा भिटौनी स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में विद्युत विभाग की लापरवाही व शॉट सर्किट से आग भड़क उठी जिससे घटना के बाद दुकानदार ने विद्युत विभाग के खिलाफ शहपुरा पुलिस थाना में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। आग से दुकान में रिपेयरिंग के लिए आए 4 दोपहिया वाहनों के साथ करीब 24 लाख का माल जलकर खाक हो गया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शहपुरा भिटौनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाजू में ऑटो पाटर्स की दुकान है, जहां दोपहिया वाहनों की रिपेयरिंग भी की जाती है। दुकान के पास ही विद्युत विभाग का एक ट्रांसफॉर्म लगा है जहां के चालू बिजली लाइन के कुछ तार लटक रहे थे। इन्हीं तारों को व्यवस्थित करने पूर्व में दुकानदार ने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। शुक्रवार रात चालू बिजली लाइन का एक तार टूटकर दुकान में लगे मीटर में जा गिरा जिससे मीटर में पहले आग भड़क उठी और फिर देखते ही देखते आग के विक्राल रूप ने स्पेयर्स पार्ट्स दुकान को अपनी आगोश में ले लिया। आग लगते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के तीन वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पीड़ित के अनुसार दुकान में रखा करीब 24 लाख का सामान जलकर खाक हो गया था। हादसे की पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग पर दुकानदार ने लगाई है और उसने विद्युत विभाग के खिलाफ शहपुरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शहपुरा पुलिस के अनुसार शिकायत को जांच में लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक