
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित हुडा मार्केट में मंगलवार दोपहर एक भीषण आगजनी की घटना सामने आई। यहां टाइटन आई प्लस नामक चश्मों की दुकान में दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जैसे ही दुकान में आग लगी, बाजार में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान में उस समय चार कर्मचारी मौजूद थे। अचानक से बिजली में गड़बड़ी हुई और शॉर्ट सर्किट के चलते आग भडक़ उठी। कर्मचारियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड विभाग और पुलिस को सूचना दी और खुद सुरक्षित बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर विभाग की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पानी का छिडक़ाव कर आग को फैलने से रोका गया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारण कर्मचारी दुकान से ज्यादा सामान बाहर नहीं निकाल पाए, जिससे दुकान मालिक को भारी नुकसान हुआ है। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों और दुकान कर्मचारियों से पूछताछ की। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि घटना के समय ग्राहकों की ज्यादा भीड़ नहीं थी और सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए, जिससे किसी की जान नहीं गई।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
