Uttar Pradesh

ग्लास फैक्टरी में भट्टी लीक हाेने से लगी आग

आग बुझाने फायरकर्मी

फिरोजाबाद, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को एक ग्लास फैक्टरी में कांच की भट्टी लीक होने से भीषण आग लग गई। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडे ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र नगला भाऊ स्थित गीता ग्लास फैक्टरी में आज उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अचानक कांच की भट्टी तेज आवाज के साथ लीक हाे गई और लावा फैलने से आग लग गई। आग देख मजदूर फैक्टरी छोड़ बाहर की ओर भाग खड़े हुए। सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। माैके पर पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

——————

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top