Uttar Pradesh

फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

आग का द़ृश्य

मथुरा, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । कस्बा राया के सुल्तानगंज में बुधवार दोपहर विद्युत शार्ट सर्किट से फर्नीचर के गोदाम में आग लगने से उसमे रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला पठानपाड़ा निवासी शोएब का मोहल्ला सुल्तान गंज (भट्टा) पर फर्नीचर का गोदाम है, जहाँ पर सोफा बेड आदि बनाने का कार्य होता है। विद्युत शार्ट होने से वहां रखी फोम की सीट ने आग पकड़ ली l आग लगते ही पास रखे स्प्रीट व थिनर के ड्रम धू-धूकर जलने लगे। आग से गोदाम में रखा लाखों रुपये का समान जलकर खाक हो गया। सूचना पर मांट मथुरा से दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top